प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी बालासोर ट्रेन हादसे की जगह पहुंचे हैं, उनके साथ मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी हैं। प्रधानमंत्री ने हादसे का जायजा लिया है। और पीड़ितों से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने सुबह आपाताकालीन बैठक बुलाई थी। हादसे की जगह का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी कटक गये। जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की। पीएम मोदी के साथ मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान मौजूद हैं। इससे पहले हादसे वाली जगह पर सीएम ममता बनर्जी भी पहुंची थी। जहां उनकी मुलाकात केंद्रीय रेल मंत्री से हुई थी। इस बीच ममता ने मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि स्थिति को सामान्य बनाने का है। वहीं, पीएम मोदी ने राहत एवं बचाव कार्य में लगे लोगों से भी मिले हैं। फिलहाल स्थिति को सामान्य बनाने के लिए रूट डाइवर्जन का कार्य जारी है।उधर, पीएम मोदी ने बालासोर हादसे को ध्यान में रखत हुए अपने सभी पूर्व निर्धारित बैठकों को निरस्त कर दिया है। वे फिलहाल बालासोर में हैं। जहां वे हादसे वाली जगह का निरीक्षण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री राहत एवं बचाव कार्य में लगे लोगों की हौसला आफजाई कर रहे हैं। हादसे वाली जगह पर लोगों के लिए चलना भी दुभर हो रहा है।