विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता सीएस बस्नेत ने बताया कि लोहिया हेड खटीमा में ट्रांसफार्म में इलेक्ट्रो मैकेनिकल रिले के स्थान पर न्यूमेरिकल रिले लगाने तथा अनुरक्षण कार्य किया जाना है।बुधवार 10 अगस्त को सवेरे 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक यू जे बी एन एल लोहिया हेड से औद्योगिक खटीमा टाउन एवं डीपीएच से जुड़े समस्त ग्रामीण शहरी क्षेत्र बनबसा, टनकपुर, हल्दी, लोहिया हेड एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी ।तथा उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि उक्त समय में अपने स्तर से वैकल्पिक व्यवस्था बनाए रखें साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था में इनवर्टर या जनरेटर का प्रयोग करें तो मुख्य लाइन को पृथक करने के बाद ही इनका प्रयोग करें।