वाराणसी में नेता जी ने टमाटर की दुकान में अपनी सुरक्षा में बाउंसर लगा दिये । नेता ने कहा कि टमाटर के लिए बाजार में मारपीट हो रही है और मारपीट ना हो इसलिए मैंने अपने टमाटर की दुकान में बाउंसर लगा दिए।और फिर अपनी इस हरकत को बड़े ही शौक से सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया, जिसके बाद ये नेता जी सुर्खियां बटोरने में तो कामयाब हुए लेकिन पुलिस ने फिलहाल इनकी इस हरकत के लिए इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसके बाद सपा नेता तो हो गये फरार लेकिन सब्जी विक्रेता और उनके बेटे दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मामला वाराणसी में एक सब्जी की दुकान पर टमाटर के लिए बाउंसर लगाने वाले सपा नेता अजय यादव उर्फ अजय फौजी का है जिन्होने टमाटर के लिए बाउंसर लगाने का वीडियो रविवार दोपहर बाद वायरल किया। जिसके बाद नगर निगम व पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से किया गया। सपा नेता ने 500 रुपये के टमाटर खरीदवाए, फिर दुकानदार को हटाकर खुद बैठ गए। मामला साफ हुआ तो लंका थाने की पुलिस ने वास्तविक दुकानदार व उसके पिता को हिरासत में ले लिया। सपा नेता की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस के मुताबिक सपा नेता योजनाबद्ध तरीके से दुकान पर गए। दुकानदार को पैसे दिए और दूसरी दुकान से टमाटर मंगवाकर बेचने लगे। हिरासत में लिए गए सब्जी विक्रेता ने सच बता दिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अजय फौजी को भी पकड़ा जाएगा। दूसरी तरफ, मामले को लेकर देर रात तक लंका थाने में हंगामा चलता रहा। जिलाध्यक्ष सहित तमाम सपा नेता थाने पहुंच गए। हालांकि, पुलिस की सख्ती के बाद नेता वापस चले गए। दरअसल, टमाटर बेचने का वीडियो को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया था। अखिलेश ने लिखा था कि भाजपा टमाटर को जेड प्लस सुरक्षा दे।