नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आतंकवादी लगातार घटनाओं को अंजाम दिए जा रहे हैं। टारगेट किलिंग रुकने का नाम नहीं ले रहा।सेना द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिए जाने के बावजूद आतंकियों ने नाक में दम कर रखा है। कुछ दिन पूर्व ही सेना ने तीन आतंकियों को ढेर किया था। शुक्रवार को बांदीपोरा जिले के सदुनारा गांव में आतंकियों ने तड़के एक मजदूर की गोली मार कर हत्या कर दी है। मजदूर मधेपुरा बिहार का रहने वाला बताया गया है। मजदूर की पहचान कर ली गई है उसका नाम मोहम्मद अमरेज के रूप हुई है।इस घटना के बाद पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है। कश्मीर पुलिस ने एक बयान में कहा कि आतंकियों ने मजदूर पर गोलियां चलाईं और घायल कर दिया। मजदूर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मजदूरी करने आए अमरेज के भाई ने मीडिया को बताया कि हम दोनों भाई सो रहे थे।तभी भाई ने मुझे उठाकर बोला कि फायरिंग हो रही है लेकिन मैंने बोला कि ये होता रहता है, सो जा। कुछ देर बाद भाई टॉयलेट के लिए गया और फिर लौटा नहीं। मैं उसे खोजने गया तो देखा कि वो खून से लथपथ था। मैंने सुरक्षाबलों से संपर्क किया और उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।