भारतीय क्रिकेट टीम के बेस्ट फिनिशर कहे जाने वाले पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम को बुलंदियों को उस शीर्ष पर पहुंचाया जिसकी कल्पना हर भारतीय लंबे समय से कर रहा था। साल 2011 में 28 साल बाद टीम इंडिया ने धोनी की अगुवाई में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हासिल की थी। इससे पहले साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप में धोनी के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम कर बता दिया था दुनिया को कि ये यंग जेनरेशन की इंडियन टीम है, जिसे झुकना नहीं झुकाना आता है। महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिनकी अगुवाई में भारत ने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी अपने नाम की है।
खेल के मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी के कई किस्से मशहूर हैं। धोनी हमेशा अपनी विनम्रता और सौम्य स्वाभाव के लिए जाने जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कैप्टन कूल माही के क्रिकेट ग्राउंड पर अपने को-प्लयेर्स को कहे गए कुछ अनसुने कमेंट्स, जो स्टंप माइक में हो गए थे रिकॉर्ड।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2017 के सितंबर में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान धोनी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को सलाह दे रहे थे। जो स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई थी। इसमें धोनी ने चहल से कहा था- ‘थोड़ा पीछे से कर ले।’2014 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच के दौरान ऑफ स्टंप गेंदबाजी नहीं करने के कारण धोनी जडेजा से नाराज हो गए थे। तब उन्होंने जडेजा से कहा- ‘पुजारा को उसके लिए रखा है। वो उधर ताली बजाने नहीं रखा है।’विराट कोहली ने कभी बहुत ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है लेकिन जरुरत पड़ने पर पीछे भी नहीं हटे हैं। ऐसे ही 2016 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कोहली वाइड यॉर्कर से केविन पीटरसन को आउट करने में कामयाब रहे। इसके बाद कोहली ओवरकॉन्फिडेंस में आकर रन लुटाने लग गए थे। इसपर कैप्टन कूल ने उनसे कहा- ‘जितना बोला है उतना कर, गेंदबाज मत बन।’धोनी का ये मजेदार कमेंट तब वायरल हुआ था, जब धोनी ने श्रीसंत को विकेट के पीछे से फील्ड सेट करने के दौरान समझाया था। धोनी ने श्रीसंत से कहा, ‘ओए श्री गर्लफ्रेंड नहीं है उधर, इधर आजा थोड़ा।’
धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान इशांत शर्मा से कहा था- ‘अगर चौका गया तो मेरा रिस्क है, तू बिंदास डाल। तुझे अगर एक फील्डर चाहिए तो मैं बुला लूंगा। मुझे कोई समस्या नहीं है।’