नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुलग्राम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच आज दोपहर कुलग्राम के रेडवानी इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई। इस जिसमें एक आर्मी जवान और एक नागरिक घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। मुठभेड़ कुलगाम के रेडवानी इलाके में चल रही है। जैसे ही आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टी सुरक्षाबलों को मिली उन्होंने इलाके की घेराबंदी कर दी है। सुरक्षाबलों को जानकारी मिली की पुलिस के मुताबिक इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद ये ऑपरेशन चलाया गया। इससे पहले गुरुवार रात पुलवामा के गदूरा इलाके में आतंकियों ने मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका था। इस घटना के दौरान बिहार के रहने वाले एक मजदूर की मौत हो गई और दो घायल हो गए। इधर, जम्मू-कश्मीर के ADGP विजय कुमार ने कहा है कि पिछले 3 साल में पुलिस सुरक्षा बल की फायरिंग में किसी भी नागरिक की मौत नहीं हुई है। मुठभेड़ स्थल पर पथराव की घटनाएं भी बंद हो गई हैं, इससे अच्छा माहौल बना रहा है।
