आज 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण के चलते टनकपुर क्षेत्र में सभी मंदिरों के कपाट सुबह से ही बंद रहे। जिनमें सीता राम मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर , हनुमानगढ़ी मंदिर , अनेको शिवालय, पंचमुखी मंदिर वह जगह जगह बनाए गए मंदिरों के कपाट सुबह से बंद कर दिए गए थे। चार धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री ,के कपाट आज सूर्य ग्रहण के चलते सुबह से बंद रहे।आज भारत में शाम 4:00 बजे से लेकर शाम के 6:09 तक सूर्य ग्रहण रहा। और 25 अक्टूबर मंगलवार की सुबह 4:00 बजे से ही सूतक काल लग गया था। इस बार लोगों को सूर्य ग्रहण को देखना बहुत ही सुलभ रहा सूर्यास्त के समय सूर्य एक जलते हुए कोयले की तरह दिखाई दे रहा था ।जिसे लोगों ने सूर्यास्त के समय सूर्य ग्रहण लोगों ने नग्न आंखों से भी देखा। 25 अक्टूबर का सूर्य ग्रहण लोगों के लिए बहुत ही दुर्लभ और शानदार सूर्यग्रहण रहा। सूर्य ग्रहण के समय जगह-जगह संख भी बजाए गए।सूर्य ग्रहण हटने के बाद लोगों ने मान्यता के अनुसार स्नान आदि कर गंगाजल व गोमूत्र छिड़ककर घर को वह खुद को शुद्ध भी किया गया।