

नई दिल्ली। एक नई बीमारी से स्वास्थ्य विभाग शासन प्रशासन और लोगों की टेंशन बढ़ गई है कोरोना और मकींपॉक्स से जहां लोग जूझ रहे हैं। वही एक रिपोर्ट के अनुसार देश में एक नई बीमारी की एंट्री हुई है और इसे टोमैटो फ्लू कहा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस फ्लू के होने से मरीज के शरीर पर लाल फफोले दिखाई देते हैं और धीरे-धीरे टमाटर के आकार तक बढ़ जाते हैं। इस बीमारी को लेकर लैंसेट रेस्पिरेटरी जर्नल ने एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक टोमैटो फ्लू को टोमैटो फीवर भी कह सकते है। इस बीमारी के लक्षण 1 से 5 साल के बच्चों में देखे गए हैं। यह हाथ, पैर और मुंह में होने वाली बीमारी है। बता दें कि दो महीने पहले 6 मई को केरल में इसके मरीज मिले थे। केरल के बाद ओडिशा में भी इसके मामले पाए गए हैं। लैंसेट रेस्पिरेटरी जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक भुवनेश्वर में 26 बच्चों के संक्रमित पाए गए हैं। 20 अगस्त 2022 तक केरल, तमिलनाडु और ओडिशा में इस वायरस के फैलने की खबर है। जानकारी के अनुसार देश में टोमैटो के फ्लू के 100 से ज्यादा मामले आ चुके हैं। अकेले केरल में 82 केस मिल चुके हैं। डॉक्टरों ने पूरे देश में इस बीमारी को लेकर चेतावनी जारी की है। ये चेतावनी खासकर के केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के लोगों के लिए है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह बिमारी एक तरह का वायरल फ्लू है जो ज्यादातर बच्चों में होता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिमारी से ग्रसित बच्चों के शरीर में टमाटर जैसे चकत्ते निकल आते हैं। त्वचा में जलन शुरू हो जाती है। मुंह सूखने लगता है और प्यास नहीं लगती है। बच्चों के शरीर में पानी की कमी होने लगती है जिसके कारण यह बिमारी और गंभीर हो जाती है। इन सब के अलावा तेज बुखार, बदन दर्द, जोड़ों में दर्द, डिहाइड्रेशन और मुंह में छाले भी इसके लक्षण हैं। हाथों, घुटनों, और कूल्हे का रंग फीका पड़ना भी इस बिमारी की ओर इशारा करता है।






