गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए…, सपा अध्यक्ष को सीधा निशाना बनाते हुए बीजेपी ने रिलीज किया सॉन्ग
लखनऊ। यूपी में 4 और 11 मई को निकाय चुनाव होने हैं। इससे ठीक पहले बीजेपी ने ‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए’ सॉन्ग लॉन्च किया है। सीधे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को घेरने वाले इस सॉन्ग में माफिया अतीक अहमद को भी दिखाया गया है। अन्य घटनाओं को भी आधार बनाकर बीजेपी ने अखिलेश यादव पर इस सॉन्ग के जरिए सीधा हमला बोला है। बता दें कि साल 2017 में जब बीजेपी ने यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ा था, तब भी तत्कालीन अखिलेश यादव सरकार के वक्त यूपी की बदहाल कानून और व्यवस्था को उसने मुद्दा बनाया था। अब एक बार फिर अखिलेश को गुंडे माफिया से बीजेपी ने अपने इस सॉन्ग के जरिए जोड़ा है।अखिलेश यादव पर पिछले दिनों यूपी विधानसभा सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीखा निशाना साधा था। माफिया अतीक अहमद के मसले पर योगी ने कहा था कि सपा ने माफिया को पाला-पोसा। सपा के राज में माफिया सरगनाओं को माला पहनाई जाती रही। योगी ने उमेश पाल हत्याकांड के मसले पर अखिलेश यादव की तरफ से सवाल उठाए जाने पर विधानसभा में कहा था कि यहां एलान कर रहा हूं कि माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा। उसके बाद ही अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम समेत कई बदमाशों को ढेर किया गया। देखिए बीजेपी का अखिलेश पर निशाना साधने वाला सॉन्ग।बीजेपी पहले भी अखिलेश यादव और सपा पर गुंडे-बदमाशों और माफिया को शह देने का आरोप लगाती रही है। बीजेपी कहती रही है कि सपा सरकार में यूपी के लोगों का जीना हराम हो गया था। बीजेपी इसी मुद्दे पर सपा को चुनावों में पटकनी भी देती आई है, लेकिन पहली बार है जब उसने अखिलेश को सीधा निशाना बनाते हुए इस तरह का सॉन्ग रिलीज किया है। माना जा रहा है कि सपा की तरफ से भी बीजेपी को इस गाने पर जवाब दिया जाएगा। वीडियो सॉन्ग सुनने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए… pic.twitter.com/5R9IU1bfox
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) April 24, 2023