

नया साल आने में अब कुछ ही दिन बचे है और बाबा वेंगा की प्रसिद्ध भविष्यवाणी के मुताबिक आने वाले साल में लैब के अंदर डिजाइनर बच्चे पैदा होंगे। बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी जल्द सटीक साबित होने जा रही है क्योंकि एक कंपनी ने दावा किया है वो हर साल 30 हज़ार हाईं क्वालिटी के डिजाइनर बच्चों को लैब में ही पैदा कर देंगे और इसके लिए मां की कोख की भी ज़रूरत नही पड़ेगी। इस दावे को खुद ट्वीटर के नए मालिक एलन मस्क ने भी समर्थन देते हुए कहा है कि अब समय को इसकी जरूरत भी है और बच्चे पैदा करने के लिए ऐसा हो सकता है। दरअसल इस कंपनी का नाम एक्टोलाइफ है जो ऐसे लोगो को मदद करने की बात कह रही है जो किसी कारणवश बच्चे पैदा नही कर सकते।कंपनी का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी के जरिए बच्चा इन्फेक्शन फ्री पैदा होता है. एक्टोलाइफ के पास हाई इक्विपमेंट वाली 75 लैब हैं. हर लैब में 400 ग्रोथ पॉड्स हैं, जहां गर्भ की तरह बच्चे पल सकते हैं.ग्रोथ पोड के भीतर बच्चे के वाइटल साइन- यानी उसकी स्किन, धड़कन, टेंपरेटर, हर्टबीट, ऑक्सीजन लेवल, ब्लड प्रेशर, ब्रीथिंग रेट, दिल, दिमाग, किडनी, लिवर और शरीर के बाकी अंगों को रियल टाइम मॉनिटर करने के लिए सेंसर लगाए गए हैं. इसके जरिए आप बच्चे से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा मां-बाप को बच्चों का रियल अनुभव कराने के लिए एक ऐप तैयार की गई है, जिसमें वह हर चीज लाइव देख सकते हैं कि बच्चे की ग्रोथ कैसी हो रही है.घर भी ले जा सकते है ये पोड!
अगर आप बार-बार लैब के चक्कर लगाने से बचना चाहते हैं या आपको लगता है कि आप बार-बार वहां विजिट नहीं कर सकते है जहां आपका बच्चा पल रहा है, तो आप अपने घर पर अपना पॉड रख सकते हैं. एक्टोलाइफ इस बात की भी सुविधा देता है कि आप अपना पोड घर पर ले जाएं. हर पोड के साथ बैटरी लगी होती हैं, इसलिए आप अपना बच्चा अपने साथ बेडरूम में पाल सकते हैं. हर दिन उसे देख सकते हैं. हर सेकेंड उसके साथ गुजार सकते हैं. इस पोड के जरिए आप एक समय में एक ही बच्चे के माता-पिता बन सकते हैं. चूंकि हर तरह के टेस्ट होने के बाद ही बच्चा आर्टिफिशियल गर्भ में इंप्लाट किया जाता है, इसलिए किसी भी तरह के बर्थ कॉप्लिकेशन यानी जन्म के समय की बीमारी के चांस नहीं होते।
विज्ञान इतनी तरक्की कर लेगा ये बात बरसो पहले बाबा वेंगा कैसे जान गई थी। ये वाकई हैरान करने वाली बात है। फ़िलहाल बाबा वेंगा की भविष्यवाणिया सोशल मीडिया में खूब ट्रेंड कर रही है, खासकर लैब में पैदा होंगे बच्चे हर किसी को अचंभित कर रही है।हर पॉड्स को बिल्कुल उसी तरह डिजाइन किया गया है, जैसा कि मां के पेट में यूट्रस (गर्भाशय) होता है. इन पोड्स को आर्टिफिशियल यूट्रस इसीलिए कहा गया है, क्योंकि यह बिल्कुल मां के पेट जैसा अनुभव बच्चों को कराता है.ग्रोथ पॉड्स मशीन से जुड़ी एक बच्चेदानी है.






