

आर्मी भर्ती के सपना देख रहा युवक जब आर्मी में भर्ती ना हो पाया तो जहर की बोतल दिखाते हुए वीडियो बनाया और बोला अब इसके अलावा मेरे पास और कोई ऑप्शन नहीं है। पहले भी सालों ने मुझे रिजेक्ट किया था अब फिर रिजेक्ट कर रहे हैं मैं क्या करूं यार। मैंने बहुत मेहनत की अग्निवीर की भर्ती को कोई भी ट्राई मत करना। वीडियो बनाने के बाद जहर को गटक लिया और अपनी जान दे दी। अग्निवीर योजना का विवाद थमा ही था कि अब अग्निवीर में चयन ना होने के गम से उत्तराखंड बागेश्वर के एक युवक ने जहर खा कर जान दे दी।
मामला उत्तराखंड के बागेश्वर ज़िले के कपकोट तहसील का है। यहाँ एक युवक ने सेना की अग्निवीर भर्ती में चयन न होने से नाराज होकर जहर खा लिया, युवक का नाम कमलेश गोस्वामी बताया जा रहा है। युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कपकोट थाना अंतर्गत फरसाली मल्ला देश निवासी 21 वर्षीय कमलेश गोस्वामी पुत्र हरीश गिरी गोस्वामी लंबे समय से सेना की तैयारी कर रहा था।और पिछले महीने सरकार द्वारा अग्निवीर के पद निकलने पर उसने अग्निवीर की तैयारी की थी। 31अक्टूबर को अग्निवीर का रिजल्ट आने पर उसे सफलता नहीं मिली तो वह काफी क्षुब्ध हो गया और सल्फाज खाकर आत्महत्या कर ली। युवक की जहर खाने की फ़ोटो भी वायरल हो रही है।परिजनों को इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने उसे कपकोट चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।






