धार्मिक स्थलों में मर्यादित कपड़ो को पहनकर आने के लिए अब उत्तराखंड में भी कई मंदिरों में कवायद तेज़ी से शुरू हो गयी है। नैनीताल के प्रसिद्ध मां नयना देवी मंदिर के बाद अब हरिद्वार के कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर और ऋषिकेश के नीलकंठ महादेव मंदिरों में भी अब अमर्यादित कपड़ो में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब इन मंदिरों में ड्रेस कोड लागू हो गया है जिसके तहत मिनी स्कर्ट, हाफ पैंट, शॉर्ट्स,नाईट सूट,और कटे फटे कपड़े पहन कर आने वालों को किसी भी कीमत पर मंदिर में प्रवेश नही मिलेगा। ड्रेस कोड के दायरे में केवल महिलाएं ही नही बल्कि पुरुष भी शामिल होंगे।ये महत्वपूर्ण फैसला हरिद्वार के सुप्रसिद्ध कांवड़ मेले से पहले लिया गया है।
बता दे कि दक्ष प्रजापति और नीलकंठ महादेव मंदिर का संचालन महानिर्वाण अखाड़े द्वारा किया जाता है। इस फैसले से पूर्व भी मंदिरों में अमर्यादित कपड़ो को लेकर सख्त कदम उठाये गए थे लेकिन बावजूद इसके लोगों ने इसका विरोध किया और आधुनिकता की आड़ में तमाम दलीलें देकर मंदिरों में प्रवेश करते रहे।इतना ही नही मंदिरों में अमर्यादित कपड़ो में रिल्स और वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया में पोस्ट की जाती रही। इसके बाद बाकायदा यहां बोर्ड लगाकर लोगो को चेतावनी भी दी गयी लेकिन इसके बाद भी लोग नही माने
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पूरी ने इस बार सख्त लहजे में कहा है कि जो भी 80 प्रतिशत से कम ढके अमर्यादित कपड़े पहनकर मंदिर में आना चाहेगा उसे मंदिर में प्रवेश बिल्कुल नही दिया जाएगा। उन्होंने देशभर के सभी मंदिरों के लिए भी ऐसा ही सख़्त कदम उठाने की अपील की है।