चंपावत क्षेत्र के ग्राम चौकी में बुधवार की सुबह एक युवती के शव मिलने से हड़कंप मच गया था। जिसकी पहचान 22 वर्षीय बबीता पुत्री सुरेश राम निवासी तल्ली चौकी के रूप में हुई। बबीता कल दोपहर बाद घर नहीं लौटी थी पुत्री के बारे में यह खबर सुनकर सुरेश राम व अन्य परिजन होश उड़ गये ।आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतका की पहचान पुत्री बबीता के रूप में की उन्होंने बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि मृतका के गले में कुछ निशान मिले हैं जिससे लग रहा है के रस्सी या अन्य से उसका गला घोटा गया होगा। तथा गला घोट कर हत्या किए जाने का शक जताया जा रहा है।जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा । परिजनों ने बताया कि बबीता का मंदिर के पुजारी से पहले भी मेल मिलाप था। उसके घर आना-जाना भी था पुजारी का विवाह हो गया तो यूवती से दूर रहने लगा जबकि बबीता उस से लगातार संपर्क कर रही थी।उसके घर भी जा रही थी पुजारी ने बबीता के परिजनों के सामने इसका विरोध भी जताया। पुजारी से पुलिस पूछताछ कर रही है कोतवाल ने बताया कि परिजनों की दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल मामला शक के घेरे में है।