

दिल्ली एक बार फिर एक हत्याकांड से दहल उठी है, दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल नाम के युवक ने साक्षी नाम की 16 वर्षीय लड़की को चाकुओं से गोदकर मौत के घात उतार दिया, लेकिन उस गली में मौजूद भीड़ तमाशबीन बनी देखती रही। लड़की चीखती रही, उसपर चाकू से हमले होते रहे, लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया। पूरे देश को इस घटना ने झकझोर कर रख दिया है।
अब इस पूरे मामले पर सियासी दुनिया के साथ आम लोगों के भी रिएक्शन आने लगे हैं। इस बीच बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने भी अपने रिएक्शन दिया है। आजकल वो गुजरात में कथा को कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि बहनों की हालत देखकर किसी का भी खून खौल उठेगा, और जिसका खून नहीं खौलता है तो वो मर चुका है।
“साक्षी का इस तरह का हाल देख दुनिया का शायद ही कोई ऐसा भाई होगा जिसका खून नहीं खोलेगा”
◆ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान
आपको बता दें कि गुजरात में कथा कर रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘हमने खबरों को देखा, सुना और पढ़ा। इस सब से हृदय हमारा दुखी है। लोग हमें कहते हैं कि आप कट्टरवादी हैं। लोग हमसे कहते हैं कि आप विवाद करते हैं। लोग कहते हैं कि आप दंगा जैसी बात करते हैं। अपनी बहनों का जब हम यह हाल देखते हैं तो शायद इस दुनिया का कोई भी भाई होगा जिसका खौन ना खौले। जिसका खून का खौले वह जीते जी मर चुका है। इसलिए हम बोलते हैं, इसलिए हम सनातन पर भरोसा करते हैं। हमारे सनातन धर्म में किसी को मारना नहीं सिखाया गया है, हम सभी का सम्मान करते हैं।






