नई दिल्ली। सिद्धू मूसेवाले में एक के बाद एक नई कड़ियां खुलते जा रही है । सिद्धू मूसेवाला हत्याकाण्ड में अब एक नए गैंग की एंट्री हो गई है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो हरियाणा के गुरुग्राम के गैंगस्टर लिपिन नेहरा का गैंग भी इस हत्याकांड में शामिल था। उसने मूसेवाला की हत्या के लिए शूटर उपलब्ध कराए थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, खुलासा हुआ है कि मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शूटर कशिश उर्फ कुलदीप और दीपक मुंडी का संपर्क लिपिन नेहरा ने ही कनाडा में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ करवाया था। लिपिन नेहरा भी इस समय कनाडा में है। ध्यान रहे कि मूसेवाला को मारने वाले छह शूटर्स में से यह दोनों भी शामिल बताए जाते हैं। इनमें से कशिश को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दीपक मुंडी फरार चल रहा है। दीपक मुंडी को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है। इस बीच लिपिन नेहरा का नाम सामने आने के बाद पंजाब पुलिस ने नेहरा के भाई पवन नेहरा से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस पवन को जेल से प्रोडंक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए लेकर आई है। पवन नेहरा लारेंस गैंग के साथ जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।