

टनकपुर। चंपावत जिले के एसपी देवेंद्र पींचा के दिशा निर्देश पर जिले में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने आज टनकपुर में एक युवक को गिरफ्तार किया है। चंपावत जिले के टनकपुर थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा अज्ञात व्यक्ति पर अश्लील मैसेज भेज कर परेशान करने की शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। महिला द्वारा की गई शिकायत के पश्चात पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 504/506 IPC व 66E IT ACT के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। मुकदमा दर्ज होने के पश्चात सीओ अभिनय चौधरी के दिशा निर्देशन में मामले की विवेचना साइबर सेल प्रभारी सुरेंद्र कुमार पांडे को दी गई, इसके बाद सर्विलांस टीम द्वारा शिकायतकर्ता महिला से पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अश्लील मैसेज भेजने वाले युवक की तलाश की गई। जांच में पाया गया कि इमरान खान पुत्र शवाब खान निवासी वार्ड नंबर 4 टनकपुर महिला को अश्लील मैसेज भेज कर परेशान करता था,जिसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम में सीओ ऑपरेशन अभिनय चौधरी, निरीक्षक संजय कुमार पांडे, बिहारी लाल, विनोद जोशी, सपना ढेक,रीनू रानी शामिल रहे।






