द केरल स्टोरी रिलीज के कई दिन बाद भी ब्लॉकबस्टर चार्ट में सबसे ऊपर है। बॉलीवुड के इतिहास में शायद ही ये पहली फ़िल्म होगी जिसने फीमेल लीड में 200 करोड़ का बिजनेस पार किया हो और दुनियाभर में इसका इम्पैक्ट देखने को मिला हो।
ऐसा ही एक मामला इंदौर के खजराना से सामने आया है जहाँ एक युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ द केरल स्टोरी फ़िल्म देखने मल्टीप्लेक्स जा पहुंची। पिक्चर के दौरान हर पल वो अपने बॉयफ्रेंड से सवाल पूछती रही। फ़िल्म खत्म होते ही युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ पुलिस थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
दरअसल युवती के बॉयफ्रेंड का नाम मोहम्मद फैजान बताया जा रहा है, युवती की फैजान से पहचान एक कोचिंग सेंटर में हुई थी। यहां उनकी दोस्ती बढ़ने लगी और फैजान ने उसे बरगलाकर दोस्ती इतनी बढ़ा ली कि युवती ने फैजान के लिए सब कुछ छोड़ दिया। इसके बाद फैजान ने लगातार उसके साथ सम्बंध बनाये,और उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया। इस्लाम धर्म अपनाने को लेकर कई बार युवती को फैजान ने पीटा भी था। जब युवती ने फैजान के साथ द केरल स्टोरी फ़िल्म देखी तब हर सीन पर उसे ऐसा लग रहा था जैसा ये उसी की स्टोरी है ये बात युवती ने पुलिस को कही है। युवती ने ये भी बताया कि फैजान ने उससे हिंदू बनकर दोस्ती की थी।
इधर युवती की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी फैजान को एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।