स्थानीय कृषकों और स्वयं समूहों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के साथ ही उनकी आजीविका को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चम्पावत और लोहाघाट में कृषक हाट बाजार का शिविर लगाया गया। जहां लोगों ने ताजी सब्जियों समेत अन्य प्रकार के उत्पाद सस्ते दामों में खरीदे।
सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत ने डीएम के निर्देश पर रोडवेज स्टेशन चम्पावत और रामलीला मैदान लोहाघाट में कृषक हाट बाजार का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयोग से कृषकों की आय में वृद्धि के साथ ही जनता को भी कृषकों के उत्पादित उत्पाद सस्ते दामों में सीधे उपलब्ध हो सकेंगे। कहा कि हाट बाजार में स्थानीय कृषकों, विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न विभागों की ओर से उत्पादों को एक स्थान में एकत्रित कर लोगों को बिचौलियों के हस्तक्षेप के बिना सस्ते दामों पर उपलब्ध कराना है। हाट बाजार साप्ताहिक बाजार होगी जो प्रत्येक सप्ताह के रविवार को लगाई जाएगी। इस मौके पर डीएचओ टीएन पांडेय समेत पूर्णागिरी स्वयं सहायता समूह, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, वेसजुला आजीविका स्वायत्त सहकारी समिति, गोल्ज्यू किसान उत्पादन संघ समिति के अलावा अन्य लोग रहे।