

चंपावत-बारिश के चलते कहां-कहां सड़कें बंदे हैं और कब तक खुलने की है आशंका पढये यह खबर
चंपावत तामली मार्ग 1:00 बजे से खुलने की संभावना गौड़ी किमतोली मार्ग 4:00 बजे खुलने की संभावना। लफड़ा स्यूली बूढ़ाखेत 3:00 बजे खुलने की संभावना। लाडाबोरा क्यारसिह 2:00 बजे तक खुलने की संभावना।धौनी बडोली मार्ग 4 :00 खुलने की संभावना। स्वालापोथ 4:00 बजे खुलने की संभावना। चल्थी नौलापानी 4:00 बजे खुलने की संभावना। धौनी दयूरी मार्ग 8:00 बजे खुलने की संभावना। शिप्टी अमकड़िया 5:00 बजे खुलने की संभावना। अमोडी छतकोड 3:00 बजे खुलने की संभावना। धौंन सल्ली मार्ग 4:00 बजे खुलने की संभावना। यह सूचना चंपावत पुलिस द्वारा जारी की गई है।






