

जौलजीबी रोड में हिल साइड कटिंग के दौरान मशीन के ऊपर चट्टान गिरने से एक ऑपरेटर की दुखद मृत्यु हो गई । तथा मशीन ऊपर से गिरे मलबे के नीचे दब गई। जिसमें मशीन ऑपरेटर बुरी तरह दब गया था। यह घटना टनकपुर जौलजीबी रोड पर तरकुली नामक स्थान पर पर घटी। मिली सूचना के अनुसार मृतक की बॉडी को घटनास्थल से निकाल लिया गया है ।तथा बॉडी को टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय लाया जाएगा ।मृतक का नाम अनिल यादव पिता का नाम अरविंद यादव ग्राम थरोरी पोस्ट ऑफिस सैफू जिला हाथरस अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए गए हैं ।यह दुखद घटना बुधवार की शाम 4:30 पर घटी है। तथा उस समय बॉडी को निकालकर सीम गांव ले जाया गया था।






