चंपावत पुलिस द्वारा अवैध खनन पर लगाई गई रोक। इस दौरान एक वाहन को अवैध रूप से खनन सामग्री को वाहन द्वारा ढोते हुए पाया गया । इसमें गिट्टी पत्थर भरा हुआ था।अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के क्रम में कोतवाली चंपावत क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा ललूवापानी तिराहा चम्पावत के पास से चालक चंद्र बल्लभ भट्ट पुत्र जीवानन्द भट्ट, निवासी नरियालगाव, चम्पावत को वाहन संख्या Uk03CA-0860 में अवैध रूप से गीट्टी/पत्थर परिवहन करते हुए पाया गया । चालक से उक्त संबंध में आवश्यक कागजात दिखाने को कहा तो उसके पास आवश्यक कागज मौजूद नहीं थे। जिस कारण उक्त वाहन को सीज कर दिया गया है तथा नियमानुसार चलानी रिपोर्ट सम्बन्धित मा0 न्यायालय प्रस्तुत की जा रही है।
इस दौरान पुलिस टीम में
व0उ0नि0 देवनाथ गोस्वामी कोतवाली चम्पावत
उ0नि0 निर्मल लटवाल
कानि0 उपेन्द्र राठी
एचजी बसन्त भण्डारी