चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत चौकी क्षेत्र में हुई युवती की हत्या की सूचना के 05 घण्टे के भीतर चम्पावत पुलिस ने किया गिरफ्तार।गिरफ्तार अभि0 से गहन पूछताछ पर यह तथ्य सामने आया कि गौरव पाण्डे व मृतका के बीच प्रेमप्रसंग था परन्तु गौरव पाण्डे की किसी अन्य लड़की से शादी हो जाने के बावजूद भी मृतका का गौरव पाण्डे के घर आना जाना व कॉल करना आदि जारी रहा। जिस कारण गौरव पाण्डे की गृहस्थी मे दिक्कत होने पर अभि0 गौरव पाण्डे उपरोक्त द्वारा बवीता उपरोक्त को रास्ते से हटाने के उदेश्य से दुपट्टा से गला घोट कर बवीता की हत्या कर दी । अभियुक्त के निसानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक मोबाईल व एक दुपट्टा बरामद किया गया है। दौरान हत्यारोपी का सुराग लगाने में विपिन चन्द पंत क्षेत्राधिकारी चम्पावत,SHO योगेश चन्द उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक चम्पावत,30 नि0 ललित पाण्डे कोतवाली चम्पावत,30 नि0 पिंकी धामी कोतवाली चम्पावत 5-ASI दिनेश चन्द उपाध्याय कोतवाली चम्पावत,HC 55 महिमन कुमार कोतवाली चम्पावत, HC मनोज बैरी SOG चम्पावत,कानि0 272 जीवन सौन कोतवाली चम्पावत,कानि0 20 दुर्गानाथ कोतवाली चम्पावत,कानि0 अशोक वर्मा SOG चम्पावत,कानि0 विनोद जोशी SOG चम्पावत,कानि0 महेश मेहता SOG चम्पावत,कानि0 365 जीवन कुमार कोतवाली चम्पावत आदि शामिल रहे।