

चम्पावत। 1 दिन पूर्व गुमशुदा हुई चंपावत क्षेत्र खर्ककार्की की रहने वाली छात्रा सकुशल बरामद हो गई शुक्रवार के दिन छात्रा निशा बोहरा दोपहर 2:00 बजे अचानक कहीं गायब हो गई। रात के 8:00 बजे तक पता न चलने पर उनके पिताजी कुंदन सिंह बोहरा ने पुलिस को सूचित किया था। तथा सोशल मीडिया में भी छात्रा का पता बताने का आग्रह किया था। इसी दौरान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो छात्रा खटकन पुल के पास सीसीटीवी कैमरे में नजर आई। परेशान परिजन रात भर ढूंढते रहे । सुबह उनको फोन आया कि उनकी बेटी कफलागं स्थित कपलेश्वर मंदिर में आई है। मंदिर पहुंचकर उनके परिवार वालों ने छात्रा को सकुशल बरामद कर राहत की सांस ली। मजे की बात यह रही कि छात्रा की अपनी दीदी से किसी बात पर कहासुनी हो गई और वह नाराज होकर मंदिर पहुंच गई। पता चलने के बाद पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।






