

चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग मे बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पूर्णतया बंद है। पुलिस हेल्पलाइन ,आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार स्वाला व अमोडी के मध्य जगह जगह मार्ग बन्द होने की सुचना है। जिसमें दोपहर तक भी टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने की संभावना नहीं बन रही है। टनकपुर चंपावत पिथौरागढ़ के मध्य पहाड़ी से मलवा एवं पत्थर लगातार गिर रहे हैं। जिन्हें हटाए जाने का कार्य किया जा रहा है। और लगातार खतरा बना हुआ है। सड़क मार्ग बारिश पर निर्भर है बारिश के चलते टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग बार-बार बाधित हो रहा है। मलवा हटाने तक ऊपर से फिर मलबा आ जा रहा है। जिससे सड़क की पूर्णतया खुलने की पक्की जानकारी नहीं बन रही है। चम्पावत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों पोकलेन ऑपरेटर से खुद की सुरक्षा करते हुए कार्य कीये जाने को कहां हैं। एनएच सड़क के बारे में जानकारी के लिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9411112984 उपलब्ध किया गया है।






