शनिवार से लगातार मलवा आने के कारण सड़क मार्ग
बंद होने के लगभग 34 घंटे के बाद खुला टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग ।
पिछले 34 घंटे से स्वाला में पहाड़ी से मलबा आने के कारण बंद पड़े टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि पहाड़ी से मलवा गिरना अभी भी रुक रुक कर जारी है ।मार्ग खुलने के बाद फंसे हुए वाहनों को सावधानीपूर्वक निकाला जा रहा है प्रशासन के द्वारा भारी मशक्कत के बाद सवेरे 7:30 बजे राजमार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है। लेकिन पहाड़ी से मलवा आना रुक रुक कर जारी है मशीनें अभी भी मलवा साफ करने में जुटी हुई है। इस राजमार्ग के बंद होने से चंपावत, लोहाघाट, पिथौरागढ़ ,धारचूला व पूरा पहाड़ी क्षेत्र प्रभावित हो रहा था। वही जनपद चंपावत पुलिस प्रशासन द्वारा सावधानीपूर्वक यात्रा किए जाने की बात कही है। क्योंकि मार्ग में अभी भी रुक रुक कर पत्थर गिर रहे।