दिनांक 05.08.2024 को जनपद चम्पावत के कोतवाली चम्पावत कार्यालय में श्री हयात सिंह, प्रभारी निरीक्षक, यातायात तथा श्री प्रताप सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली चम्पावत के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय चम्पावत के चिकित्सको के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर के माध्यम से ज़िला चिकित्सालय के फिज़िशियन डाक्टर श्री दीपक सिंह रावत की टीम द्वारा 102 वाहन चालकों का टेस्ट किया गया । जाँच के दौरान 15 वाहन चालकों में SLEEP APNEA के लक्षण पाए गए जिन्हे चिकित्सकों द्वारा वजन कम करने, 7 घंटे की नींद पूरी करने, सही खान पान रखने और अधिक समस्या वाले चालक को ऑप्रेशन की सलाह भी दी गयी ।
स्लीप एप्निया एक स्लीप डिसऑर्डर है जिसमें सोने के दौरान सांस लेने में बाधा आती है। इसमें सोने के दौरान सांस लेने की प्रक्रिया बार-बार रुक जाती है या धीमी हो जाती है, जिससे शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है। स्लीप एप्निया के कारण व्यक्ति को सोने में परेशानी होती है, थकान महसूस होती है, और दिन में नींद आने लगती है।
स्लीप एप्निया में
1. ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया (ओएसए) यह सबसे आम प्रकार है, जिसमें वायुमार्ग अवरुद्ध हो जाता है।
2. सेंट्रल स्लीप एप्निया (सीएसए)इसमें मस्तिष्क सांस लेने के लिए सही संकेत नहीं भेजता है।
3. मिश्रित स्लीप एप्निया इसमें ऑब्सट्रक्टिव और सेंट्रल स्लीप एप्निया दोनों के लक्षण होते हैं।
स्लीप एप्निया के कारणों में शामिल हैं
– मोटापा
– गले की संरचना में समस्याएं
– नाक की समस्याएं
– हार्मोनल असंतुलन
– नींद की गोलियों का सेवन
– शराब का सेवन
स्लीप एप्निया के लक्षणों में शामिल हैं
– सोने के दौरान सांस लेने में बाधा
– सोने में परेशानी
– दिन में नींद आना
– थकान महसूस करना
– सिरदर्द
– चिड़चिड़ापन
स्लीप एप्निया का निदान करने के लिए डॉक्टर स्लीप स्टडी या पॉलीसोम्नोग्राफी (पीएसजी) का सुझाव दे सकते हैं। इसके उपचार में जीवनशैली में परिवर्तन, सीपीएपी मशीन का उपयोग, और सर्जरी शामिल हो सकते हैं।
जानकारी मीडिया सैल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय चम्पावत ।