स्वतंत्रता दिवस चंपावत जिले में अलग-अलग जगहों पर बनाया गया। वहीं 57 वीं वाहनी बूम कैंप टनकपुर में एसएसबी के जवानों द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। इसका नेतृत्व बूम कैंप एसएसबी के उप निरीक्षक भीमदेव द्वारा किया गया। एसएसबी के जवानों ने ध्वजारोहण के समय सलामी दी तथा राष्ट्रीय गान गाया। एसएसबी उपनिरीक्षक भीमदेव ने जवानों को संबोधित किया ।उन्होंने कहा कि हम सब आजादी का अमृत महोत्सव बना रहे हैं आज हम देश को आजादी दिलाने वाले वीरों और उनके परिवार को नमन करते हैं ।और उन वीरों को भी नमन करते हैं जिन्होंने आजादी के बाद भी देश की एकता अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया ।आज हम इस बात की खुशी है कि हमारी एसएसबी सुरक्षा कर्मी भारत-नेपाल सीमा पर बखूबी अपना कर्तव्य निभा रहे हैं ।अनेक आपराधिक गतिविधियों व तस्करों पर रोक लगाए हैं। तथा भारत नेपाल सीमा पर हर समय चौकसी बनाए रखते हैं हमें इन जवानों पर गर्व है। एसएसबी उप निरीक्षक भीमदेव द्वारा स्वतंत्रता दिवस में काफी देर जवानों को संबोधन के बाद एसएसबी व ग्रामीण क्षेत्र से आए जनता मे मिष्ठान वितरण कार्यक्रम किया गया। एसएसबी बूंम कैंप में स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण के समय एसएसबी उप निरीक्षक भीमदेव व एसएसबी जवान अनेक ग्रामीण ग्राम प्रधान आर्मी के भूतपूर्व सैनिक शामिल रहे।