

चम्पावत। जिले के ढकना बडोला तोक चौड़ाकोटी के निवासी विनीत चौड़ाकोटी उम्र 31वर्ष ने देश सेवा के दौरान ली अंतिम सांस । जवान 8 कुमाऊँ रेजीमेंट में तैनात था। जवान विनीत चौड़ाकोटी कुछ समय पूर्व से वह कुछ अस्वस्थ चल रहा था डॉक्टरों ने बताया कि उनको दिल की बीमारी हो गई है। जिसका पुणे में उपचार चल रहा था जिनका मंगलवार को निधन हो गया बुधवार तक उनका शव घर पहुंचने की उम्मीद बताई जा रही है। जवान के निधन से उनके गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। शव घर पहुंचते ही पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंतिम विदाई की जाएगी । जवान विनीत चौड़ाकोटी ने देश सेवा के दौरान अंतिम सांसे ली हैं। उनके रिश्तेदारों ने बताया कि विनीत 2 साल से जम्मू-कश्मीर में तैनात था। वहां से लौटने के बाद अक्सर बीमार रहने लगा। और उनका पुणे में काफी उपचार कराया गया मगर ठीक नहीं हो सके। जवान विनीत चोडाकोटी अविवाहित थे । जवान के चचेरे भाई जो पुना में ही है। तथा दो बड़ी बहन व पिता बसंत बल्लभ चौड़ाकोटी तथा माता धर्मा देवी जो गांव में खेती बाड़ी का कार्य करते थे। यह खबर सुनते ही उनके घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।






