चंपावत क्षेत्र विधानसभा लोहाघाट के ग्राम गहतोड़ा के फटकशिला मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। 30 तारीख से शुरू हुए श्रीमद् भागवत कथा का आज चौथा दिन है। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में गहतोड़ा ,कमलेख ,रोलामाल आदि ग्रामीण क्षेत्र का विशेष सहयोग है। इस दौरान कथावाचक पंडित मनोज पांडे जी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया जा रहा है। जिसे सुनने के लिए पाटी ,खेतीखान, धूनाघाट ,पोखरी, लोहाघाट से आदि से भक्त कथा सुनने को उमड़ रहे हैं। तथा कथा सुनकर पुण्य के भागी हो रहे है। सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक नित्य पूजन किया जाता है वही दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा सुनाई जाती है। तथा रात्रि को ग्रामीणों द्वारा भजन कीर्तन किए जा रहे हैं। भागवत कथा के आयोजन मैं फटकशिला समिति व समस्त भक्तगणों ने सहयोग किया है। 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दौरान उपस्थित भक्तगणों मे प्रदीप गहतोड़ी ,सुभाष चंद्र गहतोड़ी, मनोज चंद्र, हेमचंद्र ,उमेश चंद्र, राजू गहतोड़ी, महेश चंद्र गहतोड़ी ,श्री परमानंद गहतोडी मंदिर के पुजारी, तथा विशेष यजमान छतर सिंह बौहरा है। साथ ही भाजपा के नरेंद्र सिंह लडवाल, व वन विकास निगम अध्यक्ष श्री कैलाश गहतोडी के बड़े भाई मदन गहतोड़ी व अनेक ग्रामीण भक्त जन मौजूद रहे।


