

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी घटोचक महोत्सव में करेंगे प्रतिभाग
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय भ्रमण पर जनपद चम्पावत आ रहे हैं। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से 2️⃣:30 बजे सर्किट हाउस हेलीपैड चम्पावत पहुंचेंगे। 3️⃣.00 बजे तक समय आरक्षित रहने के बाद कार द्वारा 3️⃣.15 पर ग्राम चौकी पहुंचकर आयोजित घटोत्कच महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। घटोत्कच मंदिर भव्य तरीके से सजाया गया है मुख्यमंत्री के आगमन से स्थानीय ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल भी बना हुआ है । भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां जोरो से कर रहे हैं। सोमवार को श्री घटोत्कच महोत्सव मे कलश यात्रा भी निकाली जाएगी । इस दौरान मुख्यमंत्री धामी मोस्टाचौकी से होते हुए घटोत्कच मंदिर तक पहुंचेंगे । इस कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु महिलाएं पारम्परिक वेश भूषा रंगीली पिछौङी से सुसज्जित रहेंगी।उसके बाद महोत्सव से प्रस्थान कर सर्किट हाउस हेलीपैड पहुंचेंगे और 5️⃣.50 हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय भ्रमण पर जनपद चम्पावत आ रहे हैं। ❇️मुख्यमंत्री कार्यक्रम की जानकारी 👉मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से 14:30 बजे सर्किट हाउस हेलीपैड चम्पावत पहुंचेंगे। 15.00 बजे तक समय आरक्षित रहने के बाद कार द्वारा 15.15 बजे ग्राम चौकी पहुंचकर आयोजित घटोत्कच महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। 16.30 बजे महोत्सव से प्रस्थान कर 16.45 बजे सर्किट हाउस हेलीपैड पहुंचेंगे और 16.50 बजे हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा दी गई।❇️






