माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के आगामी 18 अगस्त को जनपद चंपावत के अमोड़ी व बनबसा में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की पूर्व तैयारी को लेकर जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह भ्रमण कार्यक्रम तिथि से पूर्व सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लें। उन्होंने विभागों को निर्देश दिए कि जिन भी योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास होने हैं उनकी सूची तैयार करते हुए शिलापट्ट तैयार कर लिए जाय। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दोनों कार्यक्रम स्थलों में मंच निर्माण व बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था कर ली जाय।इसके अतिरिक्त बैठक में माननीय मुख्यमंत्री जी के भ्रमण की विभिन्न तैयारियां के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में सीडीओ संजय सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।