चम्पावत पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध सत्यापन अभियान चलाया गया।
अभियान के क्रम में टनकपुर क्षेत्र में 50 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया ।
श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चंपावत/ टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चंपावत में बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाते हुए अधिक से अधिक सत्यापन किए जाने हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है । जनपद चंपावत के थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत श्री योगेश चंद्र उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक, थाना टनकपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत 50 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया तथा यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।