पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत के द्वारा जनपद चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन पर रोकथाम करते हुए अवैध खनन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
कल जनपद चम्पावत के थाना कोतवाली पंचेश्वर क्षेत्रान्तर्गत देररात्रि की जा रही पेट्रोलिंग के दौरान श्री हेमन्त सिंह कठैत- थानाध्यक्ष पंचेश्वर द्वारा वाहन संख्या यू0के0 03 CA 0869 पिकप में चालक भूपेंद्र सिंह सामंत पुत्र इंद्रा सिंह निवासी ग्राम -लूपडा, थाना पंचेश्वर, जिला चम्पावत को वाहन में अवैध रुप से पत्थर (पटाल )का परिवहन करने तथा बिना प्रपत्र के पाये जाने पर उक्त के विरुद्ध धारा 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 के अन्तर्गत उपजिला मजिस्ट्रेट लोहाघाट को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गई है तथा वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया ।