उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकास्ट) देहरादून एवं उद्यान विभाग द्वारा आयोजित शानिवार को विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर जनपद के बहुउद्देश्यीय साधन सहकारी समिति भवन मधुग्राम सिप्टी में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में यूकास्ट से आए देवेंद्र सिंह द्वारा अतिथि एवं प्रतिभागियों का स्वागत कर कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मधुमक्खियां हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हम जो कुछ भी फल, सब्जियां या अनाज खाते हैं उन्हें उगाने के लिए केवल धूप, मिट्टी और पानी ही जरूरी नहीं हैं बल्कि कीट पतंगों का भी विशेष योगदान है। धरती पर कृषि का एक बड़ा भाग इन्हीं कीट पतंगों पर निर्भर है। ऐसे में मधुमक्खियों के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 20 मई को मधुमक्खी दिवस मनाया जाता हैं।
इसके साथ ही कार्यक्रम में मधु ग्राम योजना चंपावत में मौन पालन की संभावना एवं विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। और आदर्श चंपावत के परिपेक्ष में मौन पालन के माध्यम से ग्रामीण आजीविका में अवसर की जानकारी भी दी गई। साथ ही मौन पालन एवं उसके विभिन्न उत्पादों की विस्तृत जानकारी भी दी गई। साथ ही बताया कि मौन वंश की बढ़ोतरी ओर शहद की गुणवत्ता का परीक्षण एवम आधुनिक उपकरण का उपयोग कैसे करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसानों को मौन बॉक्स भी वितरित किये गए।
इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी टी0एन0 पांडेय, ग्राम प्रधान सिप्टी जगत सिंह, ग्राम प्रधान लफड़ा इंद्रजीत सिंह, प्रबन्धक सहकारी समिति प्रयाग सिंग समेत 50 प्रतिभागी समेत अन्य मौजूद रहे।