

चम्पावत ➡️जनपद पाटी क्षेत्र के बिसारी रहने वाला युवक मोहित पचौली 24 सितंबर से लापता था। रामलीला मैदान और वन विभाग के बीच बने अवैध टीनसेट से युवक का शव बरामद हुआ है ।जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस लगातार कुछ लोगों से गहन पूछताछ में जुटी थी। जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मोहित के लापता होने के बाद 28 सितंबर को थाना पाटी में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने आज शव को बरामद किया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने मौके पर पहुंचकर आक्रोश व्यक्त कर रहे क्षेत्रीय लोगों को मामले में ठोस कार्रवाई करने का आश्वान दिया। मामले में हत्या की आशंका जताते हुए लोगों ने दोषियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की भी मांग की है। लोगों ने सीएम से मामले को फास्टट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की है। चर्चा है कि जुए के पैसों को लेकर उपजे विवाद के बाद युवक की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है। शक के आधार पर तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने जल्दी दोषियों का खुलासा करने की बात कही है। इस दौरान जमकर बवाल काटा गया तथा गिरफ्तार युवकों के साथ हाथापाई भी की गई।💠






