जिले के विभिन्न ग्रामीण एवं नगर के अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं और बेहतर किए जाने हेतु अग्रणी इंडिया फाउंडेशन के तहत जिलाप्रशासन एवं इंडिपेंडेंट हेल्थ कंसलटेंट के बीच विगत दिनों 5 साल का अनुबंध है। जिले के चिकित्सालयों में बेहतर संसाधन, उपकरण उपलब्ध कराने के साथ ही अनेक स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाने है, ताकि आमजन को स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर लाभ मिल सके।
इसी करार के क्रम में जिला चिकित्सालय चंपावत में अग्रणी इंडिया फाउंडेशन नई दिल्ली व स्विस हिमालयन अमेठी स्विजरलैंड के संयुक्त तत्वावधान मैं मैनेजमेंट ऑफ ट्रामा एंड रिमोट सेटअप विशेषज्ञ कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें स्विट्जरलैंड के अनुभवी ट्रामा और जनरल सर्जन डॉ रॉबर्ट क्राफ्ट द्वारा ब्याख्यान दिया गया।
इस अवसर पर कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के के अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एच सी एरी, एडवाइजर आरोग्य इनीशिएटिव अग्रणी इंडिया फाउंडेशन डॉ सुशील शर्मा व एरिका दत्ता प्रबंधन आरोग्य इनीशिएटिव अग्रणी इंडिया फाउंडेशन एवं स्विस हिमालयन अमेठी स्विजरलैंड की ओर से मिस एडिता व अन्य द्वारा प्रतिभाग किया गया।
एरिका दत्ता ने अवगत कराया कि भविष्य में संस्था द्वारा एम्स ऋषिकेश ट्रामा सेंटर के साथ रेफरल नेटवर्क वह रेफरल नैटवर्क व लाइजनिंग हेतु जनपद चंपावत के स्वास्थ्य नेटवर्क को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।