

चम्पावत। चम्पावत जिले के निकटवर्ती ग्राम मल्ली चौकी में एक गौशाला जल कर खाक हो गई,जिसमे गौशाला में बंधी दो दुधारू गायें व दो बछड़े जल कर मौत का शिकार हो गए। गौशाला स्वामी का कहना है कि आग की वजह से दो लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। वे दूध बेच कर जो स्वरोजगार कर रहे थे, वह भी खत्म हो गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। सूचना पर फायर ब्रिगेड टीम भी घटनास्थल पर पहुंची लेकिन तब तक गौशाला पूरी तरह से जल गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार तल्ली चौकी में बसंतराज गहतोड़ी की गौशाला में गांव के ही विक्रम सिंह देउपा गौपालन करते थे। उनके पास दो दुधारू गायें व दो बछड़े थे। मंगलावर की तड़के करीब चार बजे गौशाला में अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने जब धुंआ उठता देखा तो गौशाला स्वामी व पशुओं के स्वामी को इसकी जानकारी दी। जब तक वे मौके पर पहुंचे आग भयानक रूप ले चुकी थी। सूचना पर करीब छह बजे लोहाघाट से फायर ब्रिगेड का वाहन भी मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक गौशाला पूरी तरह से खाक हो चुकी थी।
चूंकि गौशाला में बिजली का कनेक्शन नहीं था, ऐसे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की कोई सम्भावना नही है,ऐसे में यह माना जा रहा है कि गौशाला में आग लगाने में किन्हीं अराजकतत्वों का हाथ हो सकता है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से जांच कर मामले का खुलासा किए जाने की मांग की है।






