

बरसात के कुछ कम होने से टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग
हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है।जिला आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना अनुसार 09 राष्ट्रीय राजमार्ग जो बनलेख-धौंन-स्वाला के मध्य किलोमीटर 112 व 106 में बन्द हुआ था, उसे खोल दिया गया है। दोनों स्थानों में मार्ग खुलने से चंपावत से ककरालीगेट टनकपुर तक हल्के वाहनों हेतु सड़क मार्ग खुल गया है हल्के वाहनों हेतु यातायात वर्तमान में सुचारू हो गया है। विभिन्न स्थानों में लगातार पत्थर गिर रहे हैं सुरक्षा की दृष्टि से एनएच द्वारा सभी संवेदनशील स्थानों में मैनपावर व मशीनों को तैनात किया गया है।
जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने एन एच के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मार्ग में किसी भी प्रकार की दुर्घटना की रोकथाम हेतु एहतियातन सभी प्रकार से सुरक्षा के उपाय रखे जाए। संवेदनशील जगहों में वाहनों की निकासी एक के बाद एक करके पार कराएं।






