आज बस्तियां के पास एक वाहन में आग लग गई आग वाहन के पिछले पहियों में लगी हुई थी। इस दौरान यह घटना की जानकारी फायर स्टेशन को दी गई सूचना के आधार पर तत्काल एक फायर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुई । UK 09CA 1359 डंपर वाहन के पहिए में आग लगी थी जिसका टायर धू – धू कर जल रहा था। एफएस यूनिट ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक होजरील की सहायता से कड़ी मशक्कत से आग को पूर्ण रूप से बुझाया। आग से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।
इस दौरान फायर यूनिट में
Lfm विरेंद्र कुमार
Dvr कृष्ण सिंह
Fm सुनील कुमार
Fm रवीन्द्र कुमार
Fm नरेश कुमार
Fm नीलम रावत
Fm निर्मला राठौर आदि शामिल थे।