चम्पावत जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते कोइराला नदी उफान पर है। जिस वजह से अमोडी से बेट्टा, बेलखेत, चल्थी की तरफ जाने वाली मैन लाइन के पोल बहने की कगार मे हैं। यदि पोल बह गए तो बेट्टा,बेलखेत, चल्थी पुरा छेत्र लाइट से वंचित हो जायेगा। ग्रामीणो ने विद्युत विभाग से प्रार्थना है कि समय रहते इन पालों को दूसरी जगह सिप्ट करके लाइट को सुचारू की जाय ताकि छेत्र की जनता को लाइट की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।