

मंच क्षेत्र के मोस्टाबकोडा में कल दोपहर सर्प के काटने से एक नाबालिग की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार केदार सिंह रेस्वाल के बड़े पुत्र दीपांशु जो अपने मामा के घर में रहता था। सोमवार को दीपांशु नजदीक खेत के समीप गया था वही जहरीले सांप ने दीपांशु को डस लिया। जिसके बाद घरेलू उपचार के बाद जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टर हेमंत शर्मा ने बालक को मृत घोषित कर दिया डॉक्टर हेमंत शर्मा के मुताबिक बालक अस्पताल में लाने से पूर्व ही दम तोड़ चुका था। सोमवार को दोपहर में बालक को जहरीले सांप ने डस लिया था तथा रात 1:30 बजे परिजन बालक को टनकपुर जिला चिकित्सालय लाए जहां देरी के चलते बालक को बचाया नहीं जा सका। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।ग्रामीणों ने कहा मोस्टा से चुका 15 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है।यहां से सड़क का कोई साधन नहीं है सड़क साधन होता तो क्या पता बच्चे की जान बच जाती बालक की सर्पदंश से हुई मौत से ग्रामीणों में शोक व्याप्त है।






