सुखीढांग के जोल में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड पड़ी तथा तथा इस कार्यक्रम में रामकथा भी सुनाई गई। विश्वामित्र ने दशरथ से मांगे राम लक्ष्मण। ब्यास आचार्य पंडित श्री तारा दत्त जोशी ने राम के चरित्र को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।श्री कृष्ण जन्मोत्सव का मंचन किया गया।इस अवसर पर समिति अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बोहरा एवं सचिव पंडित शंकर जोशी आचार्य ने बताया कि भक्तिमय माहौल में भक्त कथा का श्रवण कर भक्तिरस का आनन्द ले रहे हैं। नरेंद्र जोशी, प्रेम कनवाल, हिमांशु बोहरा, शंकर जोशी,के एन तिवारी, हरीश जोशी, राजेन्द्र जोशी आदि सहयोग कर रहे हैं।