चम्पावत में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ गई। बारिश से पांच ग्रामीण सड़कें भी बंद चल रही हैं। जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक चम्पावत में बीते 24 घंटे में सबसे सभी तहसीलों में हल्की बारिश हुई है। बारिश से आंशिक रुप से कुछ जगहों पर नुकसान हुआ है। वहीं पांच ग्रामीण सड़कें बारिश की वजह से बंद है। जिनमें धौन-द्यूरी, बझौन, बड़ोली, डुंगरासेठी समेत एक अन्य सड़क पर यातायात बंद है। वहीं देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग में भी बड़े बोल्डर आने से हाईवे कुछ देर बंद रहा। लेकिन एनएच की जेसीबी मशीन ने तत्काल सड़क खेल दी थी। पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण टनकपुर बनबसा में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। सिंचाई विभाग के एसडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि एक लाख क्यूसेक से अधिक जलस्तर पहुंचने के बाद बनबसा बैराज से वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जाएगा। चम्पावत में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।