
सिखों के प्रमुख तीर्थ स्थल रीठा साहिब गुरुद्वारा में तीन दिवसीय सालाना जोड़ मेले का शुभारंभ हो चुका है।चंपावत पुलिस द्वारा एतिहासिक जोड मेला रीठा साहिब में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षित पूर्ण यात्रा करने के निर्देश दिए हैं। ताकि मार्ग में कोई अनहोनी ना हो । यातायात पुलिस व जनपद चंपावत की पुलिस ने यात्रियों से यह अनुरोध कर निम्न तरीकों से यात्रा करने के निर्देश दिए हैं।
◆ यात्रा के दौरान यातायात नियमों का पालन करें।शराब पीकर वाहन ना चलाये।
◆ मेले के दौरान बडे वाहनों को लेकर ना आये जिनका आना वर्जित है
◆ यात्रा के दौरान मार्गों पर अनावश्यक स्टंट बाजी ना करे।
◆ भूस्खलन व दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में वाहन न रोकें ना ही वाहन से बाहर निकलकर फोटोग्राफी करें।
◆ मेले के दौरान वाहनों के छतो पर बैठकर यात्रा ना करें।
◆ बाइक के साइलेंसर निकाल कर या मॉडिफाई कर के यात्रा ना करें।
◆ मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठाकर यात्रा ना करें।
◆ यात्रा के दौरान सीट बैल्ट व हेलमेट का प्रयोग करें।
◆ आपातकाल की स्थिति में 112 डायल करें।
◆ प्रकृति के सौंदर्य को बनाए रखें व खुले में कूड़ा न फेंके।




बड़ी संख्या में तीर्थयात्री रतिया और लधिया नदी के संगम पर स्नान कर गुरु के दरबार में मत्था टेकते हैं। श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में मीठे रीठे दिए जाते हैं।