

जनपद चम्पावत में देवेंद्र पींचा पुलिस अधीक्षक चंपावत के निर्देसानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/ टनकपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के क्रम में दिनांक 21अगस्त2022 को थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत SOG/ADTF/ANTF व कोतवाली टनकपुर पुलिस द्वारा तड़ागी पैट्रोल पम्प के निकट टनकपुर चम्पावत मार्ग से 02 अन्तर्राज्जीय स्मैक तस्करो के कब्जे से 360 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जो की जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा अबतक की सबसे बड़ी रिकवरी है। तथा इस सम्बन्ध में थाना टनकपुर मे मुकदमा FIR no 91,92/2022 अंतर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा यह स्मैक फतेहगंज, पश्चिमी बरेली, उत्तर प्रदेश क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर खटीमा, नानकमत्ता, टनकपुर, बनबसा, पिथौरागढ़ आदि क्षेत्रों मे उंचे दामों में बेचते थे ।जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान के क्रम में जनपद चम्पावत में स्थित नशा मुक्ति केन्द्रो व गांव-गांवों में जाकर नशे के विरूद्ध युवाओ को मोटिंवेट किया जा रहा है तथा जनपदीय ADTF/ANTF द्वारा नशा छोड़ चुके युवाओ से लगातार सम्पर्क कर तथा सोत्रो का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है । और पूर्व मे पकड़े गये लोकल, छोटे-छोटे पैडलर / तस्करों से गहन पुछताछ कर सूचनाएं एकत्र की जा रही है । उक्त सूचना संकलन मे सामने आये तथ्यों के आधार पर जनपदीय ADTF/ANTF/पुलिस टीमों द्वारा लगातार बड़े तस्करो पर मुखबिरों के माध्यम से नजर रखते हुए कार्यवाही की जा रही है ।पुलिस टीमों द्वारा लगातार संघन चैकिंग अभियान चलाकर अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम को श्री देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा 5000/-रू0 का नगद इनाम देने की घोषणा की गयी है।
अभियुक्तगण
किशन कुमार पुत्र स्व रामभजन निवासी ग्राम संजयनगर, निकट साई अस्पताल, थाना बारादरी, जिला बरेली, उम्र 25 के कब्जे से 200 ग्राम स्मैक बरामद।
अजय कुमार उर्फ बाबू पीपा पुत्र भगवतशरण,निवासी ग्राम संजयनगर, निकट साई अस्पताल, थाना बारादरी, जिला बरेली, उम्र 30 । हाल निवासी वार्ड नं० 14, मौहल्ला बत्रा, पंजाबी कलौनी, कोतवाली खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 160 ग्राम स्मैक बरामद हूआ। तथा कुल 360 ग्राम स्मैक बरामद किया गया।
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
इस दौरान पुलिस टीम मे
श्री अविनाश वर्मा, क्षेत्राधिकारी टनकपुर
श्री चंद्र मोहन सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर
उ0नि0श्री मनीष खत्री, प्रभारी एसओजी चम्पावत
उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह बिष्ट थाना टनकपुर
उ0नि0 श्री गोविन्द प्रभारी एडीटीएफ
कानि0 मतलूब खाँन SOG
कानि0 उमेश राज SOG
कानि0 नवल किशोर एडीटीएफ
कानि0 अशोक वर्मा एडीटीएफ
कानि0 गिरिश भट्ट, एसओजी
कानि0 दीपक प्रसाद एसओजी
कानि0 विनोद जोशी सर्विलांस






