जनपद चंपावत के विकासखंड बाराकोट के ग्रामसभा ढटीगांव निवासी मत्स्य पालक श्री नवीन कुमार का चयन उन गिने हुए कुछ किसानों में हुआ है,जो 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन भारत के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से भेंट कर वार्तालाप कर सकेंगे। ज्ञात हो कि नवीन कुमार विगत 5 वर्ष से मत्स्य पालन का कार्य कर रहे हैं उसे पूर्व वह राजमिस्त्री का कार्य किया करते थे । उन्होंने अपनी भूमि पर सर्वप्रथम एक तालाब से मत्स्य पालन का कार्य शुरू कर और उन्हीं से प्रेरणा लेकर गांव के अन्य किसानों ने भी मत्स्य पालन के तालाब बनाकर गांव में मत्स्य पालन का एक क्लस्टर निर्मित किया है । जिसमें मत्स्य विभाग द्वारा जिला एवं राज्य योजना द्वारा अनुदान की धनराशि सभी मत्स्य पालकों को प्रदान की गई है। वर्तमान में उस क्लस्टर में मत्स्य पालन के साथ साथ मौसमी सब्जियां, दालें, लाल चावल और मौसमी फलों के साथ मत्स्य पालन का कार्य किया जाता है, जिसमे महिलाओं का भी पूर्ण सहयोग रहता है । नवीन कुमार को यह निमंत्रण प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त हुआ है।जिसमें उनके आने-जाने एवं रहने की सारी व्यवस्था प्रधानमंत्री कार्यालय से ही की जानी है ।साथ ही इस कार्यक्रम में उनकी पत्नी भी प्रतिभाग कर रही है ।
जनपद मत्स्य प्रभारी कुंवर सिंह बगड़वाल द्वारा बताया गया की जनपद के तीन उन्नत मत्स्य पालकों की सूची मत्स्य निदेशालय द्वारा मांगी गई थी एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की फोटो व वीडियोग्राफी निदेशालय स्तर को उपलब्ध कराई गई थी, इसके बाद निदेशालय स्तर से वह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय भेजी गई तत्पश्चात किसानों का चयन प्रधानमंत्री कार्यालय के स्तर से हुआ है।
नवीन कुमार को पंतनगर से हवाई यात्रा कर दिल्ली पहुंचना है, परंतु निजी कारणों से अब वह रोड मार्ग से दिल्ली जा रहे हैं ।