
भाजपा कार्यकर्ता सूरज प्रहरी ने मुख्यमंत्री धामी को खटीमा में स्थित आवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा । उन्होंने कहा कि वंचित राज्य आंदोलनकारियों को शीघ्र चिन्हित कर प्रमाण पत्र दिया जाय । जिससे संबंधित सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ समय से आंदोलनकारियों को मिल सके। इस विषय पर सूरज प्रहरी ने ज्ञापन सौंपा है। तथा इस विषय पर शीघ्र कार्रवाई हेतु निवेदन किया । साथ में कैलाश मेहरा भाजपा कार्यकर्ता द्वारा वर्षों से कमेटियां बनाकर आंदोलनकारियों के संबंध में बैठकें की जाती हैं। एवं वंचित आंदोलनकारियों से समय-समय पर आवेदन मांगे जाते हैं ।परंतु उन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है ।
साथ ही मुख्यमंत्री जी को बताया की चंपावत जनपद उत्तराखंड के प्रत्येक जिलों के वंचित आंदोलनकारियों को शीघ्र आंदोलनकारी घोषित किया जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा शीघ्र ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।।



