
चल्थी में गुरुद्वारा रीठा साहिब जाने वाली संगत के लिए लगातार भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। भंडारे में आयोजित सिक्ख श्रद्धालुओं के लंगर में गुरुजन सिंह प्रबंधक गुरुद्वारा नानकपुरी टाण्डा दरऊ उधम सिंह नगर ,मंजीत मक्कड़ ,हरपाल सिंह औलख व अन्य लोगों द्वारा लगातार सेवा देकर श्रद्धालुओं को भोजन पानी की व्यवस्था की जा रही है। जो भी सिख श्रद्धालु रिठा साहिब दर्शन को जाते हैं वह इस स्थान पर रुक कर भोजन पानी व कुछ देर आराम कर आगे बढ़ते हैं।इस दौरान लंगर प्रबंधक व अन्य लोगों से चल्थी के स्थानीय लोगों ने भेंट वार्ता की जिसमें बालम सिंह बोहरा ग्राम प्रधान एवम दिनेश बोहरा मीडिया प्रभारी धुरा अमोड़ी मण्डल एवं गणेश बोहरा भाजयुमो मण्डल उपाध्यक्ष धुरा अमोड़ी मौजूद रहे ।



