

चम्पावत पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 4 किलो 320 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपी चरस को ऊंचे दाम में बेचने के लिए नेपाल ले जाने की फिराक में था। गिरफ्तारी चंपावत के नरियालगांव क्षेत्र से हुई है, चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने जानकारी देते हुए बताया कि नशामुक्त उत्तराखण्ड 2025 को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत एसओजी/एडीटीएफ/एएनटीएफ व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चंपावत के नरियालगांव क्षेत्र के पास से जगदीश सिंह सामन्त वर्तमान निवासी खुनाड़ी (धामीसौन) कोतवाली चम्पावत जोकि मूल मूल रूप से नेपाल के ब्रह्मदेव, जिला महेंद्र नगर का रहने वाला है। को गिरफ्तार किया है गिरफ्तारी के वक्त आरोपी के पास से कुल 4 किलो 320 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली चम्पावत मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह चरस खुद ही अपने खेतों से तैयार की है और चरस को क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचने के लिए नेपाल ले जा रहा था। पुलिस आरोपी के पुराने आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।वही इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने ₹5000 के इनाम से पुरस्कृत किया है।






