चम्पावत। ततैयों ने साथियों संग खेल रहे एक दस वर्षीय छात्र को बुरी तरह काट दिया। जिसे वाहन से ले जाते समय 11 वर्षीय छात्र ने रास्ते में दम तोड़ दिया ।घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। दुर्भाग्य से स्वाला में मलवे की वजह से एनएच पर लगे जाम के चलते घायल बच्चे को हायर सेंटर नहीं पहुंचाया जा सका।
जानकारी के अनुसार बडोली निवासी सुरेश चंद्र अपने बच्चों के साथ चम्पावत में खटकना पुल के समीप किराए पर रहते हैं। उनका छोटा बेटा रितिक प्राइमरी स्कूल में कक्षा पांच मैं पढ़ता था। कल शाम को वह बच्चों के साथ खेलने गया था। इसी बीच उन पर ततैयों ने हमला बोल दिया। जिसमें रितिक गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी एक छात्रा को कम ततैयों ने काटा। लोगों की नजर उन पर पड़ी तो तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया । उपचार के बाद छात्रा की तबीयत सामान्य हो गई, लेकिन रितिक की हालत बिगड़ती रही।हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर किया। खटीमा ले जाते समय एनएच पर स्वाला के समीप मलवा आने से जाम लगा था। परिजन दूसरे रास्ते हल्द्वानी ले जाने के लिए वापस हुए।वो लोहाघाट से कुछ आगे पहुंचे ही थे कि रितिक ने दम तोड़ दिया। घटना से गांव में मातम पसर गया वहीं घर मे मासूम की मौत से परिजनों के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।